झारखंड सरकार की महत्कांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना की छठी किस्त जल्द ही महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. झारखंड की मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है.रिपोर्ट्स की मानें तो मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल फिर से खुलने लगा है.
इसी सप्ताह ट्रांसफर की जाएगी राशि
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए इसी सप्ताह लाभुकों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल फिर से काम करने लगा है. योजना की राशि आवेदन के अंतिम सत्यापन की रिपोर्ट के आधार पर दी जायेगी. आवेदन के सत्यापन का कार्य जिला स्तर पर किया जा रहा है. महिलाओं के बैंक अकाउंट में 2500 रुपए की किस्त ट्रांसफर करने से पहले जितने आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होगी, उन सभी लाभुकों को इस माह राशि दे दी जायेगी.