बिहार में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए नया ड्रेस कोड लाया गया है. शिक्षा विभाग का कहना है कि आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं और नौंवी से 12 वीं कक्षा की स्टूडेंटस को पोशाक के लिए राशि दी जाती है.
सभी जिलों में यह देखने को मिला है कि विद्यार्थी अलग-अलग रंग के पोशाक में स्कू आते हैं, इसका कारण है कि पोशाक के रंग निर्धारित नहीं है. इस वजह से पोशाक का रंग तय कर दिया गया है.
बता दें कि पहली कक्षा से आठवीं कक्षा की लड़कियों की शर्ट आसमानी नीला और सलवार स्कर्ट गहरा नीला रंग का होगा. जबकि दुपट्टा हाफ जैकेट गहरा नीला होगा.
इसी तरह पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों की शर्ट आसमानी नीला और पेंट गहरा नीले रंग का होगा.
इसके अलावे नौंवी से 12 कक्षा की स्टूडेंस का शर्ट का रंग आसमानी नीला और सलवार गहरा नीला होगा. दुपट्टा हाफ जैकेट गहरे नीले रंग का होगा.
ई- शिक्षा कोष पोर्टल में करना होगा फोटो अपलोड
वहीं इसे लेकर सभी अभिभावकों को लिखित- मौखिक रूप से जानकारी साझा करने को कहा गया है. जिसमे अभिवाकों को बताना होगा कि पोशाक के लिए दी जा रही राशी का खर्च उसके लिए ही किया जाएगा.
मार्च में सभी छात्र-छात्राओं की पोशाक की तस्वीर खींच कर ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर डालना होगा.