बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा हाई हो रहा है. हालांकि एनडीए का सीएम फेस कौन होगा इस पर चर्चा चलती रहती है. अब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी बड़ा बयान दे दिया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार मजबूती से काम कर रही है, और आगे भी सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार काम करती रहेगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और अगले पांच साल तक सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए सरकार काम करेगी.
हरियाणा सीएम ने दिया था बयान
बता दें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर दिए गए उस बयान पर सियासी पारा हाई हो गया है, जिसमें उन्होने कहा था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय पताका फहराया जाएगा. हरियाणा के बाद इस बार बिहार की बारी है. ये विजय की पताका रुकनी नहीं चाहिए.बिहार में सम्राट चौधरी जी के नेतृत्व में जीत का झंडा फहराया जाएगा. जिसके बाद जेडीयू में खलबली मच गई. केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह साफ कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. लेकिन अब खुद बीजेपी भी इस पर सफाई दे रही है.