रांची में होगा नेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, जानिए कब और कहां होगा कार्यक्रम?

|

Share:


राजधानी रांची में बहुत जल्द नेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा.  मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल सिंह मुंड जनजातीय शोध संस्थान(TRI) रांची द्वारा किया जाएगा.  इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.

इस फिल्म फस्टिवल में देश भर के 28 जनजातीय शोध संस्थानों की फिल्में दिखाई जाएंगी.  इसके अलावे ओपेन कॉल इंट्री के जरिए भी निर्माता- निर्देशक अपनी फिल्में भी दिखा पाएंगे.

बता दें कि फिल्म अलग- अलग 5 कैटेगरी में प्रदर्शित किए जाएंगे.  इनमें फीचर लेंथ, फिक्शन, डॉक्युमेंट्री, शॉर्ट डॉक्युमेंट्री, एनिमेशन और न्यू मीडिया माने मोबाइल से शूट होने वाली फिल्में भी प्रदर्शित होंगी.

आदिवासी थीम पर होगा फिल्म फेस्टिवल

संस्थान का कहना है कि नेशनल फिल्म फेस्टिवल की थीम आदिवासी समाज से जुड़े मुद्दे, पहचान , संघर्ष, सशक्तीकरण, कला, सौंदर्य, प्रकृति के साथ संबंध , उनका पारंपरिक नॉलेज सिस्टम और आदिवासी समुदाय से जुड़े महान व्यक्तित्व होगी, सभी कैटेगरी में ज्यूरी द्वारा चयनित फिल्मों को अवॉर्ड दिया जाएगा.

फेस्टिवल में ये फिल्मकार भाग लें सकेंगे

नेशनल फिल्म फेस्टिव में आदिवासी व गैर- आदिवासी दोनों फिल्म निर्माता हिस्सा ले सकेंगे.  पहली बार रांची में नेशनल स्तर पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के कई राज्यों के फिल्म निर्माता , निर्देशक, कलाकर व संगीतकार शामिल होंगे.

Tags:

Latest Updates