नामकुम के नए सीओ रामप्रवेश ने ताला तोड़कर किया पदभार ग्रहण, DC ने दिए जांच के आदेश

,

|

Share:


Ranchi : शनिवार को सोशल मीडियो पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था.  जिसमे एक शख्स ताले को तोड़ते हुए नजर आ रहा था.

दरअसल यह नाजारा नामकुम अंचल का है जहां नए अंचलाधिकारी ने ऑफिस का ताला तोड़कर पदभार ग्रहण किया, क्योंकि ताला लगे ऑफिस का चाभी गुम हो गया फिर नए सीओ रामप्रवेश कुमार ने अपने हाथो में ईट लिया और ताले को तोड़कर ऑफिस का ताला तोड़कर पदभार ग्रहण किया.

बता दें कि प्रभात भूषण सिंह का नामकुम अंचल से देवघर के मारगोमुंडा अंचल में तबादला हुआ. और यहां नये अंचलाधिकारी के रूप में रामप्रवेश कुमार की नियुक्ति हुई. तत्कालीन सीओ प्रभात भूषण ने दो बजे तक चार्ज देने का समय दिया था लेकिन उनके नहीं आने पर नवनियुक्ति सीओ रामप्रवेश ने सहयोगियों से कहकर ऑफिस का ताला तुड़वाया और पद्भार ग्रहण किया.

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने 24 घंटे के अंदर नामकुम अंचल में हुई घटना की जांच कर संलिप्त दोषी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को चिन्ह्रित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.

Tags:

Latest Updates