फेसम नागपुरी गायक कय्यूम रूमानी के बेटे ने अपनी मां की टांगी से काटकर हत्या कर दी.
मामला लोहरदगा के हिरही गांव का है.
बताया जा रहा है कि कय्यूम रूमानी के बेटे ने अपनी मां पर उस वक्त हमला किया, जब वह नमाज पढ़ रही थीं.
पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है.
इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है. हत्याकांड को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है.