‘पत्नी चाहती है मर जाऊं’, कर्नाटक में फिर अतुल सुभाष केस

|

Share:


कर्नाटक में बेंगलुरु के इंजीनीयर अतुल सुभाष जैसे ही एक शख्स ने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली है. शख़्स के परिवारवालों ने उसके लिए न्याय की मांग की है.

सुसाइड नोट पर क्या लिखा था?

परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.  पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शख़्स ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था. जिसमें लिखा है “पिताजी मुझे माफ़ कर दीजिए. मेरी पत्नी मुझे मार रही है. वो मेरी मौत चाहती है. मैं अपनी पत्नी के अत्याचार के कारण मर रहा हूं. अन्ना(भाई), कृपया मां-पिता का ख्याल रखना.”

पूरा मामला चामुंडेश्वरी नगर इलाक़े का है.  घटना 26 जनवरी को हुई है.  शख्स का नाम पीटर गोल्लापल्ली है. मरने से पहले शख़्स ने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो साल पहले हुई थी शादी

पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि शख़्स की शादी दो साल पहले हुई थी. शादी के तीन महीने बाद ही अक्सर झगड़े के कारण वो अगल रहने लगे थे. पुलिस के मुताबिक पत्नी ने तलाक की अर्जी दी है और गुजारा भत्ता के तौर पर 20 लाख रुपए की मांग की है.

वहीं मृतक का भाई एशय्या ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि 26 जनवरी था सभी चर्च गए थे. लेकिन जब दोपहर को घर लौटे , तो उन्होंने पीटर को मृत पाया. आगे बताया कि पीटर एक निजी फर्म में काम करता था. लेकिन तीन महीने पहले ही उसकी नौकरी चली गई.

आगे पीटर के भाई ने कहा कि हम अपने भाई के लिए न्याय चाहते हैं. उस महिला को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए.  किसी को भी उस तरह की पीड़ी ना झेलनी पड़े. जैसे मेरे भाई को झेलनी पड़ी.

मृतक के पिता ने क्या कहा

वहीं मृतक के पिता का आरोप है कि उनका बेटा अपनी पत्नी के व्यवहार और उसके परिवार की मांगों के कारण मानसिक रूप से परेशान था.

उन्होंने कहा पीटर अपनी मां के घर रहने के लिए बेतरतीब ढंग से घर छोड़ देती थी और मेरे बेटे से कहती थी कि अगर वो मर भी गया. तो भी वो वापस नहीं आएगी. ऑफ़िस मीटिंग के दौरान अपनी पत्नी से झगड़े के बाद ही मेरे बेटे की नौकरी गई.

गौरतलब है कि  ऐसा ही मामला पिछले साल भी आया था. जब बेंगलुरू में अतुल सुभाष नाम के एक एआई इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया था. अतुल सुभाष ने भी मरने से पहले अपनी पत्नी पर आरोप लगया था कि उसकी मौत की जिम्मेदार पत्नी निकिता सिंघानिया है. अतुल सुभाष मामले की जांच चल रही है.

Tags:

Latest Updates