बिहार में बहुत जल्द लाखों सिम को बंद कर दिये जाएंगे. सवाल है क्यों? तो हम आपको बताते है पूरा मजारा है क्या?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए दूरसंचार विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत 27.55 लाख सिम कार्ड बंद कर दिए जाएंगे.
बता दें कि विभाग उन सिमो को बंद करेगी जिनके नाम पर 9 से अधिक सिम कार्ड चल रहे है. इन नंबरों की पहचान कर ली गई है.
यूजर्स को 90 दिन का दिया गया समय
9 से अधिक सिम कार्ड रखने वाले लोगों को फिलहाल 90 दिन का समय दिया गया है. 90 दिनों की भीतर उन्हें यह जानकारी देनी होगी कि वो कौन-से 9 नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं. अगर वो इसकी जानकारी नहीं देंगे तो विभाग रैंडम तरीके से 9 के बाद के सिम कार्ड को ब्लॉक कर देगा. बता दें कि राज्य में कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके नाम पर हजारों की संख्या में सिम चल रही हैं.
इन कंपनियों के सिम कार्ड को किया जाएगा ब्लॉक
ब्लॉक करने के लिए जिन 27 लाख सिम कार्ड की पहचान की गई है, उनमें से 24 लाख सिम प्राइवेट कंपनियों की है, जबकि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की 3 लाख सिम हैं.