झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार केंद्र की मोदी सरकार से झारखंड का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं. झारखंड में इस मामले को लेकर राजनीति गर्मा गई है. इस क्रम में राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक नीरा यादव ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राज्य सरकार को पूर्व में केंद्र सरकार से मिले पैसों का हिसाब देना चाहिए.
1300 करोड़ रुपए का मांगा हिसाब
भाजपा विधायक नीरा मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नसीहत देते हुए कहा कि वे किस मुंह से केंद्र से पैसे की डिमांड कर रहे हैं. केंद्र सरकार तो पैसे देने के लिए बैठी है, लेकिन आपको लेना ही नहीं आता है. कोडरमा की भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में वे जानने की कोशिश करेंगी कि विभिन्न योजनाओं के मद में केंद्र सरकार ने जो पूर्व में 1300 करोड़ राज्य सरकार को दिए थे, उन पैसों का क्या हुआ. उन्होंने कहा कि आपदा में हुए खर्च का राज्य सरकार के पास कोई हिसाब नहीं है.