सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंची. कल्पना सोरेन गांडेय में आयोजित आभार सह संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई. जहां महिलाओं ने फूल की वर्षा कर उनका स्वागत किया.
यह संवाद क्षेत्र के विकास के प्रति सकारात्मक को दर्शाता है
वहीं विधायक कल्पना सोरेन ने संवाद कार्यक्रम की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा किया है जिसमें लिखा है कि गांडेय में आयोजित आभार सह संवाद कार्यक्रम में अपनों से मिलना हुआ.
https://x.com/JMMKalpanaSoren/status/1881661296812196337
आगे लिखा राज्य और विधानसभा से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर सकाररात्मक चर्चा हुई. आज का यह संवाद हमारे क्षेत्र के विकास के प्रति आपसी सकारात्मक सोच को दर्शाता है.
साथ ही विधानसभा चुनाव में झामुमो को प्रचंड जीत दिलाने के लिए आप सभी का हृदय से आभार . आपका सहयोग और विश्वार के साथ अबुआ सरकार सोना झारखंड के सपने को सार्थक करने का प्रतिबद्ध है.
बता दें कि कल्पना सोरेन ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर गांडेय के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान उनके साथ मंत्री हफीजुल हसन भी मौजूद थे.