हेमंत कैबिनेट के मंत्री डॉ इरफान अंसारी आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात करने वाले है.
मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो डॉ इरफान अंसारी रांची में एक और रिम्स अस्पताल निर्माण को लेकर मांग करने वाले है.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से ये चर्चा है कि राजधानी रांची को एक और रिम्स बनने वाला है.
रिम्स – 2 का निर्माण लगभग दो साल में पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए जमीन का निरीक्षण भी झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कर ली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिम्स 2 मेडिकल कॉलेज 1074 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने निरीक्षण के दौरान कहा था कि मुख्यमंत्री जल्द ही इसका शिलान्यास करेंगे