ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडये सिंह अपने विधानसभा दौरे में है. इसी बीच अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता वो मुलाकात कर जनसमस्याओं को सुनकर हल कर रही है.
वहीं आज अपने अंतिम दौरे पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महागामा के मेहरमा प्रखंड के अंतर्गत बुद्धासन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया. और क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना किया.
https://x.com/DipikaPS/status/1889914752807391528
मंत्री दीपिका ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि आज महागामा के मेहरमा प्रखंड के अंतर्गत बुद्धासन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बजरंग बली की विधि विधान से पूजा अर्चना की और क्षेत्रवासियों की खुशहाली हेतु आशीर्वाद मांगा.
आगे लिखा आप सबके विश्वास और स्नेह से ही मेरा संकल्प और मजबूत हुआ है. आपका आशीर्वाद यूँ ही बना रहे यही प्रार्थना है.