झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र महागामा में थीं. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महागामा के ठाकुरगंगटी प्रखंड में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
यहां दीपिका पांडेय सिंह ने जनता को कई तोहफे दिए.
ठाकुरगंगटी में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आबुआ आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया. उन्हें पक्के मकाने की चाबी सौंपी. उन्होंने खिलाड़ियों के बीच मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल किट का वितरण भी किया.
दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि आबुआ आवास योजना के जरिए गरीब और मेहनतकश परिवारों को न केवल घर मिला है बल्कि उनको आत्मविश्वास और सम्मान के साथ नई शुरुआत का अवसर भी मिला है. गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने गरीबों के लिए 3 कमरों वाले पक्के मकान वाली आबुआ आवास योजना 15 अगस्त 2022 को लॉन्च की थी.
ठाकुर गंगटी में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि खेल किट के वितरण से युवाओं में स्पोर्ट्स के प्रति प्रेम और समर्पण को बढ़ावा मिलेगा. नई खेल प्रतिभाओं को तराशकर उनको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर मौका देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
आज महागामा विधानसभा के क्षेत्र भ्रमण के दौरान ठाकुरगंगटी प्रखंड में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुढ़वा डैम का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह महत्वपूर्ण परियोजना क्षेत्र के हजारों किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध… pic.twitter.com/p3SUN4yvg9
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) February 12, 2025
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बुढ़वा डैम का निरीक्षण किया
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महागामा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ठाकुरगंगटी में वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में बुढ़वा डैम का निरीक्षण किया. डैम निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए दीपिका पांडेय सिंह ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि यह महत्वपूर्ण परियोजना क्षेत्र के हजारों किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी.
उन्होंने कहा कि डैम का काम पूरा होने जाने के बाद इससे फसल की सिंचाई के लिए मानसून पर निर्भरता कम होगी. किसानों का जीवन-स्तर उन्नत होगा. अधिक फसल उत्पादन होगा तो किसानों का पलायन भी रूकेगा.
महागामा में नौनिहालों से मिलीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह
महागामा दौरे के दरम्यान मंत्री दीपिका पांडेय सिंह सरोतिया स्थित अल अमीन पब्लिक स्कूल पहुंची.
छोटे बच्चों से मुलाकात की.
उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के प्रति ललक ने दिल जीत लिया. उन्होंने बच्चों से कहा कि आपके सपने बड़े हैं और मैं जानती हूं कि आप इन्हें साकार भी करेंगे. उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन की हर राह पर सफलता की नई ऊंचाइयां आपको मिले यही शुभकामना है.
महागामा से लगातार दूसरी बार विधायक चुनी गईं दीपिका
गौरतलब है कि दीपिका पांडेय सिंह लगातार दूसरी बार महागामा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होकर विधानसभा में पहुंची हैं. पहली बार 2019 में उन्होंने भाजपा के अशोक भगत को हराया था.
2024 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने अशोक भगत को हराया.
दीपिका पांडेय सिंह को पिछले हेमंत कार्यकाल में महज 3 माह के लिए कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री बनाया गया था. इस बार उनको ग्रामीण विकास विभाग मिला. दीपिका पांडेय सिंह मंत्रालय संभालने के बाद से लगातार एक्शन मोड में हैं.
उन्होंने आबुआ आवास योजना की किश्तें सही समय पर जारी करने के लिए सिस्टम बनाया है.