हेमंत कैबिनेट की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र महागामा में प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंची. इस दौरान अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, रखरखाव की व्यवस्था और उसमें खामियों को देखकर भड़क उठी.
डॉक्टरों को लगी कड़ी फटकार
मंत्री ने मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं निरीक्षण के दौरान मातृत्व वार्ड में लोगों ने असुविधाओं की शिकायत की। निरीक्षण को दौरान मंत्री दीपिका पांडेय ने मरीजों और उनके स्वजनों से बातचीत की।
दीपिका पांडेय ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही और डॉक्टरों के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर गहरी नाराजगी जताई।