भारत रत्न, जननायक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की आज 101 वीं जयंती है.उनके जयंती के अवसर पर देशभर में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस कार्यालय में भी उनकी जयंती मनाई गई.जहां ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम की तस्वीरें मंत्री दीपिका पांडेय ने ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा-कांग्रेस भवन में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जी और अब्दुल रज़्ज़ाक़ अंसारी जी की जयंती समारोह में सम्मिलित होकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कल्पना सोरेन ने भी दी श्रद्धांजलि
बता दें कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर विधायक कल्पना सोरेन ने भी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा- महान स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के अग्रदूत और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित।