मंत्री दीपिका पांडे ने H.E.C के यूनियन पदाधिकारियों से की मुलाकात,सहायता का दिया आश्वासन

|

Share:


हेमंत कैबिनेट में ग्रामीण विकास मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद से मंत्री दीपिका पांडे सिंह लगातार राज्य के विकास के गति को रफ्तार देने में जुटी है. मंत्री दीपिका पांडे एक्शन मोड में काम कर रही है. इसी बीच आज एच.ई.सी के तीनों यूनियन के पदाधिकारियों ने मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से मुलाकात की.

यूनियन के पदाधिकारियों ने मंत्री से मिलकर उनके सामने  एच. ई. सी. की वर्तमान स्तिथि को रखा .उन्हें स्थिति से अवगत कराया एवं सरकार से मदद की मांग की.HMTP बिल्डिंग की जो noc राज्य सरकार के पास रुका हुआ है उसे जल्द से जल्द  देने की कोशिश करे।

मंत्री दीपिका पांडे ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को सुना और उच्च स्तर पर उनकी मांगों को रखने को लेकर आश्वस्त किया है ।

Tags:

Latest Updates