मंत्री दीपिका पांडेय ने मेहरमा प्रखंड में किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

|

Share:


मंत्री दीपिका पांडेय इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही है. जनता से मिलकर जनसमस्याओं को सुन रही है. और उनकी समस्याओं को निदान कर रही है.

इसी कड़ी में गुरूवार को मंत्री दीपिका पांडेय महागामा के मेहरमा प्रखंड में पंचायत डोडा पंचायत ग्राम मड़पा लिलातारी मुख्य पथ से कमलचक मोड़ से गांव के मंडली तक पथ निर्माण का शिलान्यास किया. बता दें कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगातार इसकी मांग की जा रही थी.

https://x.com/DipikaPS/status/1889933372098801849

वहीं मंत्री दीपिका पांडेय ने इसकी तस्वीरों को एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा कि आज महागामा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मेहरमा प्रखंड में पंचायत डोडा पंचायत ग्राम मड़पा लिलातारी मुख्य पथ से कमलचक मोड़ से गांव के मंडली तक पथ निर्माण का शिलान्यास किया.

ग्रामीणों द्वारा इसकी लगातार मांग की जा रही थी। निर्माण कार्य पूरे होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफ़ी सहूलियत होगी.

Tags:

Latest Updates