महागामा में अबुआ आवास के लाभुकों को मंत्री दीपिका पांडेय ने सौंपी चाभी

|

Share:


हेमंत कैबिनेट में मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने आज महागामा में अबुआ आवास के लाभुकों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुईं.कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने लाभुकों को सांकेतिक चाभी सौंपी.

मंत्री ने साझा की कार्यक्रम की तस्वीरें

मंत्री दीपिका पांडेय ने कार्यक्रम की तस्वीरों के साथ ट्वीट कर लिखा- आज महागामा प्रखंड में आयोजित अबुआ आवास योजना के लाभुकों के शुभ गृह प्रवेश और मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल किट वितरण समारोह में शामिल हुई। अबुआ आवास योजना से लोगों को अपना घर ही नहीं मिल रहा है, बल्कि उनके सपनों और हौसलों को एक नई दिशा और उड़ान भी मिल रही है।

अबुआ आवास योजना एक नई उम्मीद का प्रतीक बन गई है। झारखंड की महागठबंधन सरकार वादे से कहीं आगे बढ़कर अपने हर एक नागरिक के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और तरक्की सुनिश्चित कर रही है। आज हम एक साथ मिलकर उन सपनों को साकार होते देख रहे हैं, जिनके लिए संघर्ष किया था। झारखंड की महागठबंध सरकार की योजनाएं सिर्फ विकास के कदम नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की खुशियो, और बेहतर कल की ओर एक साझा यात्रा का हिस्सा हैं।

Tags:

Latest Updates