डिग्री कॉलेज महागामा में आयोजित सेमिनार में शामिल हुईं मंत्री दीपिका पांडेय

|

Share:


हेमंत कैबिनेट की मंत्री व महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह  ने महागामा के डिग्री कॉलेज में आयोजित सेमिनार में शामिल हुई.

डिग्री कॉलेज में आयोजित सेमिनार को इंटरनेशल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च एंड डेवलपेंट (ICSRD) के सहयोग से आयोजित किया गया.

जिसमें दीपिका पांडेय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. इस दौरान आदिवासी संस्कृति परंपरा के साथ उनका स्वागत किया गया.

https://x.com/DipikaPS/status/1883788270137651260

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सेमिनार की तस्वीरों को सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि डिग्री कॉलेज, महागामा, गोड्डा द्वारा इंटरनेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट (ICSRD) के सहयोग से आयोजित किया गया.

आगे लिखा “झारखंड के आदिवासियों के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर भौगोलिक दृष्टिकोण” विषय पर बहु-विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ.

इस अवसर पर उनके  साथ माननीय प्रोफेसर (डॉ.) बिमल प्रसाद सिंह, कुलपति, सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका; डॉ. राजीव कुमार (रजिस्ट्रार-सह-प्रोक्टर, सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका); डॉ. राहुल कुमार संतोष (प्राचार्य, डिग्री कॉलेज, महागामा);

डॉ. निकेतन कुमार (निदेशक, ICSRD, बेंगलुरु); डॉ. सोमनाथ रॉय (विभागाध्यक्ष, भौतिकी, डिग्री कॉलेज, महागामा); अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) श्री आलोक वरन केसरी और पुलिस उपाधीक्षक (SDPO) श्री चंद्रशेखर आजाद भी उपस्थित रहे.

Tags:

Latest Updates