“संवेदना आभार समारोह” में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं मंत्री दीपिका पांडेय,कहा…

|

Share:


आज रांची के  मोराबादी मैदान के पास स्थित  ट्राई के सभागार में “संवेदना आभार समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिशु संरक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और इस क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों एवं संगठनों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य शिशु कल्याण के प्रति समाज की जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था। समारोह का आयोजन पालोना टीम द्वारा किया गया था, जिसमें प्रमुख अतिथियों ने शिशु संरक्षण के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

दीपिका पांडेय ने ट्वीट कर दी जानकारी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज्य मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने हिस्सा लिया.इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए मंत्री दीपिका पांडेय ने लिखा- TRI, मोराबादी में आश्रयणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित संवेदना सम्मान समारोह में भाग लेते हुए प्रतिभागियों को संबोधित करने का अवसर मिला। अपने संबोधन में मैंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि बाल संरक्षण एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है, और इस दिशा में राज्य सरकार के साथ-साथ मैं भी व्यक्तिगत रूप से हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। इस मुहिम में सामाजिक संस्थानों का सराहनीय और प्रेरणादायक योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

 

 

 

Tags:

Latest Updates