कांग्रेस नेता के बेटे की असामयिक निधन पर मंत्री दीपिका ने जताया शोक

|

Share:


पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता शकील अहमद खान के बेटे ने खुदकुशी कर ली है.  मिली जानकारी के मुताबिक सचिवालय थाना  इलाके में यह घटना हुई है.  फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे का शव उनके पिता के सरकारी आवास में मिला है.

बताया जा रहा है कि आवास के एक कमरे में उनका शव फंसे लटकता हुआ मिला है. हालांकि आत्महत्या क्यों किया है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. मामले की जांच करने के लिए फॉरेंसिक विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.

वहीं इसे लेकर मंत्री दीपिका पांडेय ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि एक अत्यंत दुःखद समाचार से व्यथित हूं!

https://x.com/DipikaPS/status/1886286148751802735

बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता, मेरे बड़े भाई डॉ. शकील अहमद ख़ान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन की ख़बर हृदय विदारक है.

शकील भाई और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इस अपार पीड़ा में कोई भी शब्द संबल नहीं दे सकते। ईश्वर उन्हें शक्ति दें.

Tags:

Latest Updates