Ranchi : मंगलवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह में करम महोत्सव का आयोजन किया गया. इस करम पर्व महोत्सव में बतौर मुख्य अथिति डुमरी विधायक व बाल विकास महिला मंत्री बेबी देवी मौजूद रहीं. इस कार्यक्रम में बेबी देवी ने लोगों को करम पर्व की बधाई दी.
साथ ही मंत्री बेबी देवी ने यहां महिलाओं के साथ परंपरागत गीत व झुमर नृत्य में भी शमिल हुईं. इसके बाद करम महोत्सव के मंच से मंत्री बेबी देवी ने यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति की पूजा करने के साथ साथ बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ्य, उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं. यह सदियों पुराना पर्व है, जिसें हम पूरे उत्साह से मनाते आ रहे हैं.
इस कार्यक्रम में मंत्री बेबी देवी के बेटे व झामुमो नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू भी शामिल हुए. अखिलेश महतो भी उत्साह में सराबोर नजर आए और लोगों के साथ मिलकर ढोल-मांदर की तान छेड़ी.
झामुमो नेता राजू ने कहा कि भाई बहन के अटूट रिश्ते का यह पर्व है. इस मौके पर बहनें जावा के चारों तरफ घूमकर जावा को जगाती हैं और भाई की उन्नति की कामना करती हैं.