झारखंड में 3-4 डिग्री तक बढ़ेगा न्यूनतम तापमान, जानिए 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?

|

Share:


रांची समेत पूरे राज्य में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा.

25 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी.  वहीं 26 जनवरी को सुबह में कोहरा और ठंड अधिक रह सकती है.  जिससे लोगों को परेशानी होगी. जबकि दिन में आशंकि बादल छाए रह सकते हैं.

बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस और उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश के कारण मौसम में बदलाव होने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर लोगों से अपील करते हुए सतर्क रहने को कहा है. चूंकि  तापमान में लगातार उतार –चढ़ाव से लोगों को परेशानी हो सकती है.

Tags:

Latest Updates