झारखंड में अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक वृद्धि होने वाली है. हालांकि गुरूवार से इसमें कमी आने की संभावना व्यक्त की गई है. आज से अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी आ सकती है.
इस दौरान राज्य में सुबह के दौरान हल्के कुहासे छाए रहेंगे. लेकिन उसके बाद मौसम साफ रह सकता है. राज्य में दस फरवरी से फिर आंशिक बादल छाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पिछले दिन की तुलना में मौसम गर्म रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री रहा.
पिछले 24 घंटे में रांची समेत विभिन्न जिलों के न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक वृद्धि हुई है. यहां दोनों तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक है.