RANCHI : झारखंड में कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम विभाग ने भी शीतलहर का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. सर्द दवा के कारण राज्य के 14 जिलों का तापमान शनिवार को आठ डिग्री से नीचे रहा. वहीं रांची के कांके का तापमान 3.3 डिग्री और मैक्लुस्कीगंज का 3.6 डिग्री दर्ज किया. सुबह में इन स्थानों पर पुलाओं और घास पर ओस की परतें बर्फ में तब्दील हो गई. वहीं रांची का न्यूनतम तापमान 9.2 दर्ज किया गया.
अगर हम शहरी क्षेत्र की बात करें तो शनिवार को गढ़वा राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा. यहां का न्यूनतम तामपान 4.5 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं खूंटी का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रहा.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में बदलाव के आसार नहीं है. ठंडी और सर्द हवा का आना जारी रहेगा. लेकिन इसके बाद मौसम में आंशिक बदलाव से न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. पलामू के कुछ हिस्सों समेंत झारखंड के सात जिलों के लिए आज शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है.