झारखंड बोर्ड (jac board) विगत 10 दिनों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बिना चल रहा है. दोनों का कार्यकाल 18 जनवरी को खत्म हो गया है.
लेकिन अभी तक अध्यक्ष और ना ही उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. वहीं इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार से सवाल किया है.
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि जैक (JAC) अध्यक्ष का पद रिक्त होने के कारण लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है.
https://x.com/yourBabulal/status/1884111283169227195
करीब 21 लाख छात्र, जिनकी मैट्रिक-इंटर और अन्य बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर होनी चाहिए थीं, वो जैक अध्यक्ष का पद रिक्त होने की वजह से बाधित हो सकती है. यदि समय पर परीक्षाएं नहीं हुईं, तो छात्रों को अगले शिक्षण सत्र में नामांकन लेने में भी काफी परेशानी होगी.
jpsc अध्यक्ष की भी नहीं हो सकी है नियुक्ति
इसके अलावे बाबूलाल मरांडी ने जेपीएससी अध्यक्ष के खाली पद का भी जिक्र करते हुए लिखा कि इसी तरह JPSC अध्यक्ष का पद भी पिछले वर्ष अगस्त से रिक्त है, जिससे कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं लंबित हैं. हजारों अभ्यर्थी मानसिक और आर्थिक दबाव में हैं.वर्षों की मेहनत और तैयारी के बावजूद ये अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं.
खाली पदों को भरने के लिए CM से किया आग्रह
आगे उन्होंने लिखा कि छात्रहित और रोजगार सृजन किसी भी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. लेकिन, यह झारखंड का दुर्भाग्य है कि राज्य के छात्रों को ऐसी अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह है कि वे छात्रहित में इन रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करें.
फरवरी में होनी है मैट्रिक-इंटर की परीक्षा
गौरतलब है कि झारखंड में अगले महीने यानि फरवरी में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होनी है. अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड होने थे लेकिन एडमिट कार्ड भी डाउनलोड नहीं हो रहा.
इसके अलावे आठवीं और नौंवी की बोर्ड परीक्षा भी तय समय पर हो जानी थी लेकिन परीक्षा को किसी कारणवश स्थगित कर दिया गया है.