इस दिन से मिलेंगे मैट्रिक-इंटर के एडमिट कार्ड

|

Share:


लंबे समय के इंतेजार के बाद आखिरकार जैक बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल गया. अब मैट्रिक इंटर की परीक्षाएं तय समय पर ही ली जाएंगी. जैक शुक्रवार को दोपहर से पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड अपलोड कर देगा। राज्य के स्कूल और संस्थान शुक्रवार को दोपहर बाद से मैट्रिक और इंटरमीडिएट के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और छात्र-छात्राओं के बीच वितरित कर सकेंगे। जैक के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा ने इसके निर्देश दे दिये हैं।

11 फरवरी से शुरु होगी परीक्षा

उन्होंने कहा कि मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी। उससे पहले स्कूल व संस्थान छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड जैक की वेबसाइट से डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। स्कूल सभी छात्र-छात्राओं को अगले तीन दिनों में परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र बुलाकर दे देंगे। अगर कोई छात्र-छात्रा नहीं आते हैं तो उनसे या उनके अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे। समय कम है, लेकिन एडमिट कार्ड वितरण में कोई छात्र-छात्रा न छूटे, इसका पालन करना है।

Tags:

Latest Updates