अगर आप झारखंड में इन दिनों रेल से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्यों को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने मंडल से गुजरने वाली 12 ट्रेनों का परिचालन 18 से 23 जनवरी के बीच विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है. जबकि चार ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाएगी.
वहीं, रेलवे ने 23 जनवरी को रांची से खुलने वाली ट्रेन नंबर 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग कोटशिला- राजाबेरा-जमुनिया टांड़-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते हावड़ा तक चलेगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
19 जनवरी को ट्रेन नंबर 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस
18 जनवरी को ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
19 जनवरी को ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
19 जनवरी को ट्रेन नंबर 13511/13512 टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस
19 और 22 जनवरी को ट्रेन नंबर 58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर
20, 22 और 23 जनवरी को ट्रेन नंबर 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू पैसेंजर
19 और 22 जनवरी को ट्रेन नंबर 68055/68056 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर