बिहार में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां कटिहार जिले में एक नाव पलट गई है.
जिससे तीन की मौत नदी में डूबने से हो गई है.मिली जानकारी के मुताबिक नाव में कुल 17 लोगों सवार थे. वहीं कई लोगों के लापता होने की बात सामने आ रही है.
जिनकी तालाश की जा रही बै, स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हुए है.
घटना कटिहारी जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के गढ़ाई दियार क्षेत्र में घटी है.
जानकारी के मुताबिक सुबह सुबह लोग दियार क्षेत्र में खेत देखने और खेत में काम करने जा रहे थे इसी दौरान नदी में नान अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे यह हादसा हुआ है.
तीन लोगों के शव निकले जा चुके है. जबकि चार लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है