Ranchi : सिदो कान्हो के वशंज मंडल मुर्मू ने हाल ही हेमंत सोरेन से अलग होकर भाजपा का दामन थामा है. लेकिन भाजपा में गए हुए महज कुछ ही दिन हुए होंगे कि सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप का एक मैसज खुब सर्कुलेट हो रहा है जिसे देखकर सभी हैरान है.
दरअसल, व्हाट्सएप ग्रुप के मेसज में लिखा हुआ है कि जो कोई भी सिदो कान्हों के वंशज मंडल मुर्मू का सर काट कर लाएगा उसे इनाम के तौर पर 50 लाख रूपए दिए जाएंगे. वहीं इस मैसज के वायरल होने के बाद सियासत भी गर्म हो गई है.
इसी लेकर कोल्हान टाइगर व पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोशल मीडिया पर इस वायरल मेसेज को पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह राजनीति का निम्नतम स्तर है.
https://x.com/ChampaiSoren/status/1854058226523758674
ऐसी धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. आगे उन्होंने झारखंड पुलिस और सहिबगंज पुलिस से अनुरोध करते हुए कहा है कि ऐसी आपराधिक मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें.
इतना ही नहीं आगे उन्होंने साहिबगंज डीसी और इलेक्शन कमीशन को टैग करते हुए मंडल मुर्मू के परिवार की सुरक्षा बढ़ाने का इंतजाम करने को कहा है.