संजय रॉय

रिम्स में महिला अटेंडेंट से रेप मामले में प्रबंधन गंभीर, लगेंगे 1100 CCTV कैमरे; ऐसे होगी सुरक्षा

|

Share:


रिम्स अस्पताल में महिला अटेंडेंट के साथ रेप मामले में प्रबंधन का बयान सामने आया है.

रिम्स प्रबंधन के वरीय अधिकारी ने कहा कि यदि सुरक्षा में तैनात जवान ही ऐसे अपराध में संलिप्त रहेंगे तो फिर सुरक्षा कौन देगा. प्रबंधन ने कहा कि यह घटना दरअसल, हमारे लिए एक चेतावनी है कि भविष्य मे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए क्या कदम उठाना चाहिए.

रिम्स प्रबंधन ने कहा कि अस्पताल परिसर में न केवल मरीजों के साथ महिला अटेंडेंट रूकती हैं बल्कि बहुत सारी महिला मेडिकलकर्मी और डॉक्टर्स भी हैं. महिला मेडिकलकर्मी रात को भी अस्पताल में तैनात रहती हैं. उनकी सुरक्षा भी एक बड़ी चिंता है.

रिम्स प्रबंधन आने वाले समय में कई ठोस कदम उठाने जा रहा है ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. इसके लिए कुछ उपाय किए जायेंगे.

रिम्स अस्पताल परिसर में लगेंगे 1100 कैमरे
रिम्स प्रबंधन पूरे अस्पताल परिसर में करीब 1100 सीसीटीवी कैमरा लगाने जा रहा है. चूंकि अस्पताल परिसर में बहुत सारी बिल्डिंग्स हैं और सबके कई एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट्स हैं.

भविष्य में प्रत्येक बिल्डिंग में एक ही एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट होगा ताकि मॉनिटरिंग आसान हो.

सैप जवान पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
गौरतलब है कि रिम्स अस्पताल में एक महिला अटेडेंट ने सुरक्षा में तैनात सैप के जवान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

चतरा की रहने वाली 20 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह अपने एक परिजन का इलाज करवाने रिम्स आई थी. गुरुवार की रात वह रिम्स में ही दवा लेने गयी थी. इसी दौरान सैप जवान संतोष बारला ने उसे अकेले पाकर पकड़ लिया औऱ रिम्स के चौथे माले पर एक सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया.

महिला का आरोप है कि जवान ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

Tags:

Latest Updates