बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है. सैफ अली खान फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.
बता दें कि एक्टर के घर मे आधी रात चोर घुस गया था. इस दौरान चोर ने सैफ पर हमला कर दिया जिसमे वे घायल हो गए. घटना गुरूवार सुबह तकरीबन 2.30 मिनट की बताई जा रही है.
एक्टर फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने अब बयान जारी कर सारा मामला बताया है.
मुंबई पुलिस ने बताया कि कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस गया और इस दौरान उसकी घर की हाउस हेल्फ से बहस हुई.
जब अभिनेता ने इंटरफेयर करने और उस शख्स को शांत करने की कोशिश की तो उसने सैफ अली खान पर धारदार चाकू से हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.