ममता बनर्जी

ममता बनर्जी को राहुल के नेतृत्व पर यकीन नहीं, कहा- मैं करूंगी INDIA की अगुवाई

|

Share:


ममता बनर्जी को राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर यकीन नहीं है.

अतीत में भी राहुल गांधी को इंडिया गठबंधन की कमजोर कड़ी बता चुकीं ममता बनर्जी ने अब खुद ही गठबंधन की अगुवाई करने की इच्छा जता दी है.

ममता बनर्जी ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि यदि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सकते तो मुझे मौका दें.

मैं बंगाल से ही इसकी अगुवाई को तैयार हूं.

ममता बनर्जी महाराष्ट्र और हरियाणा में महागठबंधन के प्रदर्शन के संदर्भ में पूछे गये सवाल का जवाब दे रही थीं.

गौरतलब है कि दोनों ही राज्यों में कांग्रेस पार्टी गठबंधन की अगुवाई कर रही थी. इस तर्क पर कि उन्होंने विपक्ष की ओर से लोकसभा की सर्वाधिक 99 सीटों पर जीत हासिल की है.

हालांकि, राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठे हैं.

समाजवादी पार्टी और शिवसेना (यूबीटी) का समर्थन
दिलचस्प बात यह भी है कि ममता बनर्जी की इस इच्छा का शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और समाजवादी पार्टी ने भी समर्थन किया है.

शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की प्रमुख भागीदार बनें.

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या फिर शिवसेना. हम सभी साथ हैं.

उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में कोलकाता में ममता बनर्जी के साथ चर्चा हगी.

सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा और टीएमसी ने मिलकर पश्चिम बंगाल और यूपी में भाजपा को रोका. बीजेपी की सीटें घटीं.

उन्होंने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन के सभी दलों के बीच आम सहमति बनी. हमें कोई आपत्ति नहीं होगी कि वे (ममता बनर्जी) गठबंधन का नेतृत्व करें. हम इसका पूरा समर्थन करेंगे.

भाजपा ने ममता बनर्जी के बयान पर क्या कहा
ममता बनर्जी के इस बयान पर भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि इंडिया गठबंधन को राहुल और प्रियंका गांधी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है.

गठबंधन के लोग इन दोनों को राजनीति का कच्चा खिलाड़ी समझते हैं.

Tags:

Latest Updates