फिल्म तनु वेल्स मनु के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कंगना रनौत और आऱ माधवन स्टारर तनु वेड्स मनु फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द दर्शकों तक पहुंचने वाला है. इस फिल्म के पहले दो पार्ट्स लोगों को काफी पसंद आए है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी अच्छी कमाई की थी. अब मेकर्स इसके तीसरे पार्ट के साथ दर्शकों को एक बारफिर हंसी का डोस देने की तैयारी में हैं.
एक इंटरव्यू में फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने इस बात को कंफर्म किया. उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म की तीसरी किस्त लेकर आएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि ‘फिल्म का तीसरा पार्ट दोनों फिल्मों से एकदम अलग होगा. कैरेक्टर भी बिल्कुल अलग होंगे. लेकिन तनु और मनु की कहानी खत्म नहीं हुई है. फिल्म की कहानी आगे बढ़ेगी. ये फिल्म एक ऐसी फ्रेंचाइजी है कि लोग तीसरे पार्ट की डिमांड कर रहे हैं.’
हालांकि अब तक फिल्म के लीड कंगना रनौत और आऱ माधवन के तरफ से इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.