भारत में आए दिन रेल हादसों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है.इसी बीच झारखंड में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हुआ है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे एक मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गयीं.
मालगाड़ी बेपटरी हुई
चाईबासा (डंगवापोशी)_राजखरसावां रेल खंड में लाइन नंबर 5 पर मालगाड़ी बेपटरी हुई. हालांकि, मालगाड़ी बेपटरी होने से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन उस रेल लाइन पर आवागमन बाधित है. इसकी सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को दुरुस्त कराने में जुटे हैं. मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
डीआरएम ने क्या कहा
मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना मिलने के बाद डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर, एडीआरएम विनय कुजूर ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. घटना के संबंध में कुछ भी बताने से रेलवे के अधिकारी बच रहे हैं और न ही इस घटना की स्पष्ट जानकारी दी गयी है.