पटना के मरीन ड्राइव में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक साथ 8 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई जिसके कारण मौके पर अफरा- तफरी का महौल बन गया. किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाई.
बता दें कि सरस्वती पूजा को लेकर आज पटना मरीन ड्राइव पर लोगों की भीड़ देखी गई. लोग परिवार के साथ यहां घुमने आए हुए थे. तभी अचानक एक के बाद एक गाड़िया एक दूसरे से टकरा गई.
इस दौरान कई गाड़ियां सड़क किनारे बने बैरिकेड से जा टकराई. जिसके वजह से कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर एक बजे हुई है. जब पटना मरीन ड्राइव पर एक साथ आठ गाड़ियां आपस में टकरा गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई कर रही है.