मंईयां सम्मान योजना : गढ़वा में नहीं खुल रहा पोर्टल,आवेदन में सुधार के लिए किया गया है लॉन्च

,

|

Share:


एक ओर हेमंत सरकार महिलाओं के खाते में छठी किस्त के पैसे इसी सप्ताह को भेजने वाली है.  तो दूसरी ओर मंईयां योजना का लाभ लेने के लिए आए दिन महिलाएं अंचल कार्यालय के बाहर चक्कर काट रही है.

गढ़वा जिले में कई महिलाएं अंचल अधिकारी से भिड़ गई और सरकार को खरी खोटी सुना रही है. महिलाएं नाराज होकर लौट जा रही है. इस वजह से अधिकारियों के लिए ये परेशानी का सबब बन गया है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही महिलाओं की समस्याओं का निदान करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए पोर्टल भी लॉन्य किया है.

इसे लेकर खबर भी सामने आई थी कि पोर्टल को आवेदन में सुधार करने के लिए खोल दिया गया है.  लेकिन अभी तक बीडीओ एवं सीओ  सहित अन्य अधिकारियों को साइट ओपन नहीं हो रहा है.

जबकि  कहा गया था कि इन अधिकारियों के लॉगिन में सारी सुविधा दी जा चुकी है.  जिससे की आवेदकों का ऑनलाइन की स्वीकृति दी जा सके. लेकिन अब तक साइट काम नहीं कर रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक इसे लेकर अब तक सरकारी विभागीय स्तर पर कोई भी प्रखंड कार्यालय  में लेटर नहीं आया है. साथ ही साइट भी काम नहीं कर रहा है.

हालांकि अब देखना होगा की आवेदन सुधार के लिए शुरू किया गया पोर्टल कब काम करना शुरू होता है.  जिससे की महिलाओं का आवेदन में सुधार कर उन्हें योजना का लाभ दिया जा सकें.

Tags:

Latest Updates