बाघमारा हिसंक कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, SDPO पर किया था जानलेवा हमला

,

|

Share:


धनबाद हिंसक झड़प और एसडीपीओ पर हुए हमले के मुख्य आरोपी कारू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बिहार के जमुई से आरोपी को गिरफ्तार कर देर रात को धनबाद लेकर आई है.

वहीं कारू के भाई वीरेंद्र यादव उर्फ बिलू सहित सात आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. अदालत ने सभी को जेल भेज दिया है.

वहीं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि मुख्य आरोपी कारू के भाई बिलू को बोकारो से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खरखरी बड़ा तालाब के पास कारू यादव के ऋतु मार्केट में स्थिक रमन विश्वकर्मा उर्फ शाशि की दुकान में छापेमारी की.

छापेमारी में पुलिस को देसी पिस्टल,  5 जिंदा गोली और बम मिले,  बरामदगी को लेकर अलग से एफआईआर दर्ज की गई है.

गौरतलब है कि 6 जनवरी को धर्माबांध स्थित हिलटॉप आउटसोर्सिंग में बाउंड्री वॉल निर्माण की सूचना पर रैयतों ने मौके पर पहुंच कर विरोध करना शुरू कर दिया था.

इसके बाद कंपनी समर्थक और रैयतों के बीच मारपीट शुरू हो गई. घटना  की जानकारी मिलते ही बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह पर घटना स्थल पहुंचे.

लेकिन इसी दौरान कारू यादव के समर्थकों ने पत्थर से उनपर जानलेवा हमला कर  दिया था. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Tags:

Latest Updates