राजधानी रांची से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवी दुर्गा का प्राचीन दिउड़ी मंदिर कुछ दिनों से विवादों में आ गया है. यहां के स्थानीय आदिवासी और ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में ताला जड़ दिया है और अब आदिवासी 29 सितंबर को जनाक्रोश रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें बीते पांच सितंबर को ग्रामीणों ने मंदिर पर ताला बंदी कर दी थी. मंदिर परिसर में बैठक कर ट्रस्ट के विरोध में भड़काऊ भाषण दिये गये थे. इसके बाद पुलिस ने 18 लोगों पर नामजद और 100 अज्ञात लोगों के पर मामला दर्ज कराया था. दो आरोपी राधाकृष्ण मुंडा और पूर्ण चंद्र मुंडा को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
इस् लेकर बीते कल यानी बुधवार को पतरा मैदान में आदिवासी महाजुटान हुआ. इसमें सरना धर्म के गुरु बंधन तिग्गा, देवकुमार धान, प्रेम शाही मुंडा भी शामिल हुए. पांचवीं अनुसुची, सीएनटी और ग्रामसभा का हवाला देते हुए मंदिर के जमीन पर फिर से मालिकाना हक जताया गया. वहीं ट्रस्ट पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिना ग्रामसभा की अनुमति के ट्रस्ट का निर्माण कैसे हुआ. 29 सितंबर को टोड़ांग मैदान में आदिवासी जनाक्रोश महारैली का आयोजन होगा.