झारखंड में जल्द होगा मदरसा बोर्ड का गठन

, , ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में अब जल्द ही मदरसा बोर्ड का गठन किया जाएगा. दरअसल, विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन सदने में राज्यपाल ने अभिभाषण दिया. राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने अभिभाषण में मदरसा बोर्ड का जिक्र किया. जिसके बाद से यह स्पष्ट हो गया है कि मदरसा बोर्ड को लेकर सरकार गंभीर है.

सरकार द्वारा इस संबंध में की जा रही तैयारी की जानकारी देते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि इसको लेकर बिहार, ओडिशा और तेलंगाना से नियम कानून मंगवाये गए हैं, इसका अध्ययन किया जा रहा है. जल्द ही इसे अंतिम रुप देकर सरकार कदम आगे बढायेगी.

हफीजुल हसन ने मीडियाकर्मियों से बातचीच करते हुए कहा कि लंबे समय से यहां मदरसा बोर्ड की मांग रही है और सरकार इसको लेकर गंभीर है.

हज हाउस में गरीब बच्चों की पढ़ाई सरकार द्वारा जल्द ही शुरू किए जाने की बात कहते हुए हफीजुल हसन ने कहा कि सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. जो भी इंस्टीट्यूट टेंडर में क्वालिफाई करेंगे उनके माध्यम से पढ़ाई की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में ही इसकी शुरुआत की जाएगी.

Tags:

Latest Updates