ऋषभ पंत

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बनाए गये ऋषभ पंत, मेगा ऑक्शन में मिले थे 27 करोड़ रुपये

|

Share:


ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया है.

आईपीएल के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उनको 27 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं.

गौरतलब है कि ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गये हैं.

ऋषभ पंत ने ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था. गौरतलब है कि ऑक्शन में पंत के लिए सबसे पहले रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20.75 करोड़ रुपये से बोली में एंट्री मारी और आखिर में 27 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया.

27 वर्षीय ऋषभ पंत का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी किया गया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial)

दिल्ली कैपिटल्स के बाद लखनऊ के कप्तान बने पंत
बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन तक केएल राहुल लखनऊ के कप्तान थे लेकिन 18वें सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने उनको रिलीज कर दिया. इसके बाद टीम को एक भारतीय कप्तान की जरूरत थी.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में सबसे पहले ऋषभ पंत को ही खरीदा.

उनकी मंशा एक पेस अटैक वाली टीम बनाने की लगी. साल 2021 से लेकर पिछले आईपीएल सीजन तक पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी. इस बीच आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत नहीं खेल पाए थे क्योंकि वह कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में बिके थे ऋषभ पंत
सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत के अलावा 21 करोड़ रुपये में निकोलस पूरन, 11 करोड़ रुपये में रबि बिश्नोई, 11 करोड़ रुपये में मयंक यादव, 4 करोड़ रुपये में मोहसिन खान और 4 करोड़ रुपये में आयुष बदोनी को टीम में जोड़ा है.

इनके अलावा लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने एडन मारक्रम, मिशेल मार्श और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा है.

पेस अटैक को मजबूती देने के लिए 9.75 करोड़ रुपये में आवेश खान और 8 करोड़ रुपये में आकाशदीप को अपने साथ जोड़ा है. इस टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर हैं. जहीर खान मेंटॉर नियुक्त किए गये हैं.

Tags:

Latest Updates