लोबिन हेंब्रम और झामुमो के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है, क्या चंपाई सोरेन के बगावती तेवर देख अब झामुमो लोबिन हेंब्रम को मनाने में लग गई है, क्या चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ने के बाद अब झामुमो लोबिन हेंब्रम का साथ नहीं खोना चाहती है, आखिर क्यों झामुमो संथाल में लोबिन का साथ चाहती है.
आज हम लोबिन हेंब्रम की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज झारखंड सरकार का निमंत्रण पत्र मेरे हाथ लगा. जिस पर छपे एक नाम ने मुझे इस पर बात करने को मजबूर कर दिया है. वो नाम है झामुमो के कद्दावर नेता और बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम का. वैसे तो झामुमो लोबिन को पार्टी से बगावत करने के जुर्म में पार्टी से निष्कासित करने के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष से उनकी शिकायत कर उनकी विधायिकी भी रद्द करवा चुकी है. लेकिन अब इतना सब होने के बाद अचानक झामुमो को लोबिन हेंब्रम की याद क्यों आने लगी.
दरअसल झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार राज्य की महिला वोटरों को अपने पाले में करने में जुटी हुई है. सरकार महिलाओं के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत हेमंत सोरेन सरकार राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रति महिने 1 हजार रुपए देगी. आधे राज्य में योजना महिलाओं को योजना की पहली किस्त मिल चुकी है, सीएम राज्य में घूम घूम कर कार्यक्रम के तहत मंच से योजना की पहली किस्त महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर कर रहे हैं.
अब हुआ ये है कि कल यानी 27 अगस्त को दुमका के जामा में झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना का प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य सरकार और संथाल परगना के गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है. जिसके लिए झारखंड सरकार के तरफ से निमंत्रण पत्र भी छपवाए गए हैं. उस निमंत्रण पत्र में संथाल परगना के तमाम विधायकों का नाम छपवाया गाया जिसमें से एक नाम बोरियो से पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम का भी है.
अब ये निमंत्रण पत्र चर्चा में इसलिए आ गया है क्योंकि कार्ड में लिखा है लोबिन हेंब्रम माननीय विधायक बोरियो. लेकिन झामुमो ने पिछले महिने ही लोबिन हेंब्रम पर पार्टी के खिलाफ जाकर लोकसभा चुनाव लड़ने पर दल बदल का केस कर उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया था और अब दल बदल के केस के कारण उनकी विधायिकी भी चली गई है. फिर भी हेमंत सोरेन सरकार ने उनका नाम कार्ड पर छपावाया वो भी विधायक के टाइटल के साथ ये समझ से परे है.
अब हेमंत सोरेन सरकार ने जानबूझ कर लोबिन हेंब्रम का नाम कार्ड में छपवाया है . कार्यक्रम के बहाने हेमंत सोरेन लोबिन को मनाना चाहते हैं या फिर ये कार्ड छापने वाले ने भारी मिस्टेक किया है ये अब तक कंफर्म नहीं हुआ है. हालांकि हेमंत सोरेन और लोबिन हेंब्रम के तरफ इस पर खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है. अब कल देखना ये होगा कि क्या लोबिन हेंब्रम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में शामिल होते हैं या नहीं.