22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सबसे खौफनाक वीडियो सामने आया है.
सोशल मीडिया में वायरल ये वीडियो ठीक हमले के वक्त का है. वीडियो में तड़ातड़ बरसती गोलियों की आवाज साफ सुनाई दे रही है. ये भी दिखता है कि आतंकी लोगों को एक जगह इकट्ठा करके उनपर गोलियां बरसा रहे हैं. पूरे बैसरन घाटी में अफरा-तफरी दिखाई पड़ती है.
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद के रहने वाले पर्यटक ने इसे अपने मोबाइल पर शूट किया है.
दरअसल, इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाला शख्स जिप लाइन रोपवे का लुत्फ उठाते हुए सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था कि तभी वहां गोलियों की आवाज आने लगती है.
हालांकि, नीचे मैदान की गतिविधियों से बेखबर ये शख्स वीडियो रिकॉर्ड करता रहा.
पहलगाम आतंकी हमले का एक और वीडियो जिसमें लोग भागते हुए देखे जा सकते हैं जबकि आतंकवादी निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां चला रहे हैं।
गोली लगने के बाद भागते हुए कुछ लोग ज़मीन पर गिरते हुए देखे जा सकते हैं। कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया।
अहमदाबाद के एक पर्यटक ने अनजाने में इसे रिकॉर्ड… pic.twitter.com/z05G7yTwWj
— Cyber Huntss (@Cyber_Huntss) April 28, 2025
पहलगाम हमले का लाइव वीडियो
इस वीडियो में बैसरन घाटी में अफरा-तफरी देखी जा सकती है. लोग भाग रहे हैं. भागते-भागते एक शख्स मैदान में गिर भी जाता है. औरतों और बच्चों की चीख-पुकार भी वीडियो में साफ-साफ सुनी जा सकती है.
इस दौरान लगातार गोलियां चलने की आवाज आती है.
गौरतलब है कि पहले भी कई वीडियो सामने आये हैं जिनमें हमले का खौफनाक मंजर दिखा है लेकिन वे सभी वीडियोज हमले के बाद के हैं. कुछ वीडियोज में पर्यटक रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं तो किसी वीडियो में हमले में मारे गए लोगों की खून से लथपथ लाशे हैं. किसी वीडियो में पीड़ितों की मदद करते स्थानीय गाइड हैं तो किसी में खच्चर वाले.
ये पहला वीडियो है जिसे हमले का लाइव वीडियो कहा जा सकता है. इससे कई सुराग भी मिल सकते हैं.
22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुआ था हमला
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 28 लोगों की जान गई.
मृतकों में एक स्थानीय कश्मीरी युवक था तो एक नेपाल का नागरिक भी था. बाकी 26 लोग यूपी, मध्य प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक और केरल के थे. पुणे से भी कुछ लोग थे.
इसे कश्मीर में नागरिकों पर किया गया सबसे बड़ा हमला बताया गया.
आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाया. पीड़ितों ने दावा किया कि आतंकियों ने उनका धर्म पूछा. कलमा पढ़वाया. जिन लोगों ने इनकार किया उनको गोली मार दी. इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गयी है.
भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक कार्रवाई करते हुए सिंधु जल समझौता रोक दिया है. पाकिस्तानी वीजा भी रद्द कर दिया है.