Ranchi : गुमला जिले के बिशुनपुर इलाके में एक तेंदुआ को देखा गया है. इससे गांव में रहने वाले वाले लोगों दहशत में हैं.
बता दें कि करचा जंगल में तेंदुआ देखा गया है ओर जगंल के पास छिपादोहर, बनालात, जोरीस जमती आदि गांव है, इन गांवों में करीब 5-6 हजार की संख्या में लोग रहते हैं.
बिशुनपुर के उप प्रमुख चंदन सिंह ने तेंदुए का फोटो वीडियो बनाया है. मिली जानकारी के मुताबिक चंदन अपने एक साथी के साथ लातेहार से लौट रहे थे. इसी दौरान करचा जंगल में तेदुआ दिखा.
इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दे दी गई है. वन विभाग के प्रभारी का कहना है कि करता जंगल पलामू टाइगर रिजर्व के पास है , शिकार की तलाश में वहां से जंगली जानवार इस ओर आ जाते हैं. करचा जंगल में कई जगह तेंदुए मिले है.
वन विभाग ने एनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को भी सावधान रहने की जानकारी दी जा रही है गांव वालों से अपील की जा रही है कि शाम के बाद या कभी भी अकेले जंगल की ओर न जाएं.