देवेंद्र नाथ

JSSC-CGL अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज बना राजनीतिक मुद्दा, कांग्रेस-भाजपा ने एक दूसरे को घेरा

|

Share:


झारखंड में JSSC-CGL परीक्षा एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है. हाईकोर्ट ने परिणाम जारी करने पर रोक लगा दिया है.लेकिन बीते कल रांची में परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने जेएसएससी कार्यलय का घेराव किया.इस दौरान उनपर पुलिस ने लाठियां भांजी.अब ये मुद्दा झारखंड में राजनीतिक रुप ले चुका है. इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है.

कांग्रेस ने क्या कहा

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि भाजपा बेवजह की बात करके अभ्यर्थियों को भ्रमित कर रही है. आंदोलन के नाम पर कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं जो भाजपा के नेता बनना चाहते हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचू समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने भी छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई की निंदा जरूर की है.

भाजपा विधायक सीपी सिंह ने बोला हमला

वहीं छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जिन छात्रों को झूठे सपने दिखाकर इंडिया ब्लॉक ने वोट पाया. आज उन्हीं पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. आज हेमंत सरकार की तानाशाही उजागर हुई है. छात्र सिर्फ परीक्षा में हुई गड़बड़ी का निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.

 

 

Tags:

Latest Updates