राजेश सिंह खेरवार

पकड़ा गया TSPC का कुख्यात उग्रवादी राजेश सिंह खेरवार, हथियार भी बरामद

|

Share:


लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो राजेश सिंह खेरवार उर्फ टुला सिंह को पकड़ लिया है.

राजेश सिंह खेरवार पर थर्ड लाइन निर्माण कंपनी के संवेदक विकास तिवारी से लेवी मांगने और उनको जान से मारने की धमकी देने का आरोप था. 27 जनवरी को राजेश सिंह खेरवार ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर हथियार दिखाते हुए संवेदक से लेवी मांगी थी.

संवेदक की शिकायत पर लातेहार थाना में कांड संख्या 26/2025, भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (2), 308 (5) के तहत केस दर्ज किया गया था.

लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. टीम ने छापेमारी कर राजेश सिंह खेरवार उर्फ टुला सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया

राजेश सिंह खेरवार की निशानदेही पर पुलिस ने 9 एमएम का देशी रिवॉल्वर, 2 जिंदा कारतूस और धमकी देने में इस्तेमाल किया गया फोन सहित अन्य सामग्री बरामद किया है.

शुरुआती पूछताछ में राजेश सिंह खेरवार ने कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

उसने बताया कि वह 2013 से 2025 तक कई संगीन वारदातों में नामजद रहा है. उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित आर्म्स एक्ट में कई केस दर्ज हैं.

एसपी कुमार गौरव ने कहा कि जिले को उग्रवाद मुक्त बनाने के लिए प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े सहित कुल 14 पुलिसकर्मी शामिल थे.

Tags:

Latest Updates