लातेहार पुलिस के हत्थे चढ़े 2 कुख्यात उग्रवादी,संगठन के सुप्रीमो किशोर नायक को ग्रामीणों ने मार डाला

|

Share:


लातेहार पुलिस को बड़़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने झारखंड जन संघर्ष मुक्ति मोर्चा के 2 कुख्यात उग्रवादियों को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वहीं, संगठन का सुप्रीमो किशोर नायक ग्रामीणों के हाथों मारा गया. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक झारखंड जन संघर्ष मुक्ति मोर्चा का सुप्रीम नेता किशोर नायक अपने कुछ हथियारबंद साथियों के साथ चंदवा थानाक्षेत्र के सेरक गांव में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था. तभी उग्रवादियों ने किशोर नायक सहित 3 उग्रवादियों को घेर लिया. ग्रामीणों और किशोर नायक दस्ते के बीच झड़प हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को हिरासत में लिया.

किशोर नायक की इलाज के दौरान मौत

झड़प में गंभीर रूप से घायल किशोर नायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने उक्त घटना में 2 कुख्यात उग्रवादी पारस सिंह और अरविंद भुइयां को पकड़ लिया है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, 2 मैगजीन, 9 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है.

एसपी कुमार गौरव ने क्या जानकारी दी

लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थानाक्षेत्र में सड़क के किनारे जंगल में झारखंड जन संघर्ष मुक्ति मोर्चा के उग्रवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने दो उग्रवादियों को पकड़ लिया है. हथियार और जिंदा कारतूस मिले हैं.

Tags:

Latest Updates