लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगलोइया गांव के एक कुएं में झुंड से भटका हुआ एक हाथी का बच्चा गिर गया.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग 5 घंटे तक कड़ी मशक्कत कर हाथी के बच्चे को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला.
गौरतलब है कि लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में इन दिनों जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है. इसी दौरान झुंड से भटक कर एक हाथी का बच्चा खेत में बनाए गए कुएं में गिर गया था.हालांकि उसे बाहर निकाल लया गया है.
इस हादसे के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि हाथी के बच्चे के कुएं में गिरने के बाद जोरदार आवाज हुई. ग्रामीणों ने समझा कि हाथियों ने किसी के घर को ध्वस्त किया है. लेकिन जब आसपास हाथी का झुंड दिखाई नहीं पड़ा और कुएं के पास से हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनाई पड़ी तो कुछ लोगों ने हिम्मत कर कुएं के पास जाकर देखा.
ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना
जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम देर रात गांव में पहुंची और हाथी को कुएं से निकालने का प्रयास आरंभ किया. जेसीबी के माध्यम से कुएं के पास से गड्ढा खोदकर रास्ता बनाया गया. लगभग 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हाथी के बच्चे को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया.
जंगली हाथी ने महिला पर किया था हमला
गौरतलब है की बीते कल मारंगलोइया गांव में ही जंगली हाथियों के झुंड में से एक हाथी ने महुआ चुनने गई महिला पर हमला कर दिया था. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. लेकिन इजाल के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद से ग्रामीण काफी आक्रोश में थे. क्योंकि कई दिनों से इलाके में जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है.
बावजूद इसके जब हाथी का बच्चा कुएं में गिरा तो ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालने का भरसक प्रयास किया और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से हाथी के बच्चे को बाहर निकालने में सफल रही.