“लालू यादव को फादर ऑफ क्राइम का अवार्ड मिलना चाहिए”

,

|

Share:


राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर बीजेपी ने एक बयान दिया है. जिससे बिहार की सियासत गरमा गई है.

दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू यादव को फादर ऑफ क्राइम कह दिया है और कहा कि इस नाम से उन्हें पुरस्कार मिलना चाहिए.

वहीं नीतीश के मंत्री संतोष सिंह ने दिलीप जायसवाल के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि लालू यादव को फादर ऑफ क्राइम का पुरस्कार जरूर मिलना चाहिए.

‘भारत के इतिहास को इन्होंने गंदा किया’

अगर इस अवार्ड का प्रावधान नहीं है तो कर देना चाहिए क्योंकि भारत का इतिहास इन्होंने गंदा कर दिया है.

आगे कहा कि सिर्फ बिहार का ही नहीं जंगलराज को जिसने देखा है वो बिहार आने से आज भी डरते हैं.  इसलिए बीजेपी अध्यक्ष ने सही ही कहा है कि इनको फादर ऑफ क्राइम का अवार्ड मिलना चाहिए.

अपराध के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए किताब लिखा जाएगा

इसके अलावे जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सच कड़वा जरूर होता है.  माननीय उच्च न्यायालय ने लालू यादव और राबड़ी देवी के राज को जंगलराज कहा था. हम तो आतंक राज कहते थे. तो अगर अपराध के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान नहीं बल्कि अति विशिष्ठ योगदान के लिए किताब लिखा जाएगा.

हालांकि इस बयान के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव या तेजस्वी की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया समाने नहीं आई है.

Tags:

Latest Updates