तमाड़ में दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट,वारदात CCTV में कैद; जांच में जुटी पुलिस

|

Share:


तमाड़ में बुधवार को दिन दहाड़े लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तमाड़  में तीन अपराधियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं सीसीटीव कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई.

बता दें कि लूट की वारदात को एसबीआई के सीएससी संचालक के तमाड़ सेंटर पर अंजाम दिया गया है.

सीएससी संचालक ने बताई लूटकांड की आपबीती

घटना को लेकर सीएससी संचालक शिवचरण महतो ने बताया कि वह हर दिन की तरह बुधवार को सेंटर खोल कर अंदर बैठे थे.इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी उनके सेंटर में आ पहुंचे और आते के साथ सेंटर का दरवाजा बंद कर दिया. फिर उनके साथ मारमीट करते हुए काउंटर में रखे करीब पांच लाख रुपए लूटकर मौके पर फरार हो गए.

वहीं शिवचरण महतो ने अपराधियों के भागने के बाद तुरंत तमाड़ थाने पहुंच कर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. हालांकि जब तक पुलिस की टीम पहुंची सभी अपराधी फरार हो चुके थे.  शिवचरण के बयान पर प्राथमिकि दर्ज कर ली गई है.

CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की जांच कर रही है पुलिस

पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है. इसके अलावा रांची-टाटा रोड से गुजरने वाली सभी सड़कों पर चेक पोस्ट स्थापित कर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है.

Tags:

Latest Updates